scorecardresearch

हेड कांस्टेबल संदीप कुमार ने रोड सेफ्टी के लिए बनाया 'रैप सॉन्ग', हो रहा है वायरल

दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल संदीप कुमार ने रोड सेफ्टी के लिए एक रैप सॉन्ग बनाया है. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. संदीप हेलमेट मैन के नाम से मशहूर हैं और वो अपने रैप सॉन्ग के जरिए लोगों को ट्रैफिक रुल्स का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.

Delhi Police Head Constable Sandeep Kumar has composed a rap song for road safety. Which is becoming fiercely viral on social media. Sandeep is popularly known as Helmet Man and he encourages people to follow traffic rules through his rap song.