पहाड़ों पर भारी बारिश दौर लगातार जारी है.जिसकी वजह से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. सबसे ज्यादा खराब हालात जम्मू कश्मीर के हैं. राज्य की तमाम नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. बावजूद इसके लोग अपनी जोन जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं. हालांकि, इन मुश्किल हालात में भी सेना के जवान लोगों की मदद में जुटे हैं. पुंछ एक इलाके में सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस की टीम ने मिलकर 14 लोगों को सही सलामत बचा लिया. बचाए गए लोगों में बच्चे भी शामिल हैं. देखें गुड न्यूज टुडे.
Heavy rains are continuing in the mountains. Due to this, the situation is continuously deteriorating. The worst situation is in Jammu and Kashmir. The water level of all the rivers in the state has increased. Watch the video to know more.