scorecardresearch

Sawan 2023: जानिए क्या है सावन के महीने की महिमा, कैसे पूरी कर सकते हैं हर मनोकामना

यह महीना हिन्दुओं के पवित्र चातुर्मास में से एक माना जाता है. इस महीने का सम्बन्ध पूर्ण रूप से शिव जी से माना जाता है. इसी महीने मैं समुद्र मंथन हुआ था, और भगवान शिव ने हलाहल विष का पान किया था. हलाहल विष के पान के बाद उग्र विष को शांत करने के लिए भक्त इस महीने में शिव जी को जल अर्पित करते हैं. पूरे वर्ष भर पूजा करके जो फल पाया जाता है वह फल केवल सावन मैं पूजा करके पाया जा सकता है.

This month is considered one of the holy Chaturmas of Hindus. The relation of this month is completely considered with Lord Shiva. The churning of the ocean took place in this month, and Lord Shiva drank Halahal poison.