scorecardresearch

नामीबिया से आए चीतों के नहीं बदले जाएंगे नाम, जानिए क्या है उनके पुराने नाम

कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आए 8 चीतों के नामकरण को लेकर चल रही चर्चाओं पर अब विराम लग गया है. 8 चीतों में से सात चीते नामीबियाई नाम से ही पहचाने जाएंगे. बता दें, इनमें से एक मादा चीते को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'आशा' नाम दिया है. इन सभी में सबसे उम्रदराज मादा चीता है जो कि आठ साल की है. उसका नाम साशा है. दूसरे मादा चीतों के नाम सवानाह सियाया है. तीनों नर चीता के नाम फ्रेडी, एल्टन और ओबान हैं.

The ongoing discussions regarding the naming of 8 cheetahs from Namibia in the Kuno National Park have now come to an end. Seven out of 8 cheetahs will be known by the name Namibian. Let us tell you, one of these female cheetahs has been named 'Asha' by the Prime Minister of India, Narendra Modi.