scorecardresearch

kavi Sammelan : मन के रावण का अंत है जरुरी, जानें क्या है आज कवी सम्मलेन में खास 

हम रावण को हर बार मारते हैं. हमारे आस-पास किसी न किसी रूप में रावण है. हर बार रावण का संघार होता है फिर भी कहीं न कहीं हमारे मन रावण होता है. हम मन के रावण को किस तरह से खत्म कर सकते हैं. इसके बारे में कवियों ने अपने अंदाज में बताया. देखिए कवि सम्मेलन.

The sad thing is that even after being in the captivity of Tretayugin Ravana, the modesty of Mother Sita remained, before burning the effigy of that Ravana, one has to think about the Ravanas of modern society. Today, the Ravana tendency is dominating the minds of most of the people of the country. To destroy evil, people burn the effigy of Ravana, but do not burn the Ravana inside their mind. Burn it first.