scorecardresearch

देश में रामलीला को लेकर भी तैयारियां तेज, दर्शकों की भीड़ जुटने की उम्मीद

दुर्गा पूजा के साथ ही उत्तर भारत में कई राज्यों में रामलीला को लेकर भी तैयारियां तेज कर दी गई हैं. दिल्ली, अयोध्या की चर्चित रामलीला के अलावा कई और इलाके और शहर हैं. जहां पारंपरिक तौर पर नवरात्रि में रामलीला का आयोजन किया जाता है. हरियाणा में भी रामलीला को लेकर तैयारियां चल रही हैं. यहां के अंबाला शहर में होने वाली रामलीला को लेकर कलाकारों ने जुटना शुरू कर दिया है. यहां रोजाना रिहर्सल चल रही है. कोविड की पाबंदियां हटने के बाद रामलीला के कलाकारों का उत्साह दूना है. उन्हें लगता है कि इस बार पहले के मुकाबले अच्छे दर्शक मिलने की उम्मीद है.

Along with Durga Puja, preparations have also been intensified for Ramlila in many states in North India. Apart from the famous Ramlila of Delhi, Ayodhya, there are many other areas and cities. Where traditionally Ramlila is organized in Navratri.