scorecardresearch

Navratri 2022 : रामलीला के जरिए त्रेतायुग की गाथा, रावण ने छल से किया माता सीता का हरण

नई अत्याधुनिक तकनीकों की मदद से हो रही रामलीला की भव्यता देखते ही बन रही है. रामलीला के हर दृश्य में जान डालने की पूरी कोशिश की गई. इस बार रामलीला में 3D मैपिंग का भी सहारा लिया गया. प्रभु श्री राम के जीवन पर आधारित लीलाओं को देखने उसे महसूस करने के लिए लोगों में भी गजब का उत्साह नजर आ रहा है. दिल्ली के लाल किला की लव कुश रामलीला भव्य रूप में आगे बढ़ रही है. आज के मंचन में दिखाया गया कि रामलीला में खर-दूषण के वध के बाद प्रसंग आगे बढ़ता है. सूर्पणखा अपने भाई रावण के पास जाकर सारी घटना बताती है. इससे रावण आक्रोशित होता है तथा मारीच को सोने का हिरण बना कर पंचवटी में भेजता है. सीता जी स्वर्ण हिरण को देख कर मोहित हो जाती है. वे प्रभु श्रीराम से उस हिरण को लाने की जिद करती है. हिरण बना मारीच श्रीराम को वन में दूर भटकाकर ले जाता है. इसी बीच वहां साधु वेश में पहुंचकर रावण, सीता जी से भिक्षा मांगता है और छल से उनका हरण कर लेता है.

Soorpanakha goes to her brother Ravana and narrates the whole incident. This enraged Ravana and sends Maricha to Panchavati by making him a golden deer. Sita ji gets fascinated seeing the golden deer. She insists on Lord Shri Ram to bring that deer. Marich, who became a deer, takes Shri Ram away in the forest and takes him away. Meanwhile, Ravana, arriving there disguised as a sage, begs Sita for alms and kidnaps her by deceit.