scorecardresearch

2023 की रिकॉर्डतोड़ सर्दी पर कवियों ने कैसे रखी अपनी बात, देखिए

2023 में रिकॉर्डतोड़ सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार 15 जनवरी से कड़ाके की सर्दी पड़ने वाली है. खासकर 16 से 18 जनवरी के बीच सर्दी चरम पर होगी. मैदानी इलाके में तापमान में गिरावट होगी. देखिए इस कड़ाके की सर्दी को कवियों ने कैसे खुशनुमा बनाया.

Record breaking winter is coming in 2023. According to the Meteorological Department, there is going to be a severe winter from January 15. Especially between 16 to 18 January, winter will be at its peak.