scorecardresearch

बाघिन ऋद्धि ने दिया शावक को जन्म, रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघों की संख्या हुई 74

सवाई माधोपुर के ऱणथंभौर नेशनल पार्क से गुड न्यूज़ है. वन्यजीवों के लिए खास डेस्टिनेशन के रूप में पहचान रखने वाले रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान की रौनक और बढ़ने वाली है. ऱणथंभौर नेशनल पार्क में एक बार फिर से नन्हे शावकं की किलकारी गूंजी है.. रणथंभौर की बाघिन टी-124 यानी ऋद्धि ने शावक को जन्म दिया है.

There is good news from Ranthambore National Park in Sawai Madhopur. The beauty of Ranthambore National Park, which is recognized as a special destination for wildlife, is going to increase further.