scorecardresearch

हिंदुस्तान की शान में दुनिया का सलाम, कवि सम्मेलन में कवियों से सुनिए गणतंत्र की कहानी

जिस मुल्क की बुनियाद 74 साल के गणतंत्र का गवाह हो, जिस मुल्क की मुस्तकबिल शानदार हो और जिस मुल्क की ताकत उसकी अवाम हो. जिस देश के पास संस्कृति की भव्य विरासत हो उस देश पर भला कौन गर्व नहीं करेगा. हिंदुस्तान की शान दुनिया में निराली है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतत्र है. भारत दुनिया की सबसे बड़ी सैन्य शक्तियों में शुमार है और भारत अध्यात्म की दिव्य भूमि भी है. आज कवि सम्मेलन में भारत की इसी ताकत का गुणगान करेंगे और कवियों के अंदाज में मनाएंगे देश का 74 वां गणतंत्र.

The country whose foundation is the witness of 74 years of republic, the country whose future is glorious and the strength of the country is its people. Who would not be proud of a country which has a grand heritage of culture. The pride of India is unique in the world.