scorecardresearch

आज से 15-18 साल के किशोरों को लगेंगे टीके; क्या है टीकाकरण की प्रकिया, समझिए

अब 15 से 18 साल के किशोरों के टीकाकरण की बारी है. देशभर में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. तैयारियों में कोई कमी न रह जाए और कहीं कोई चूक न रह जाए, इसको लेकर पहले ही कई जगहों पर ड्राई रन भी कर लिया गया. 1 जनवरी से कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है.वहीं, कई निजी अस्पतालों ने तो वाक इन वैक्सीनेशन की सुविधा भी दे रखी है. मतलब ये कि अगर किसी बच्चे का कोविन एप पर स्लॉट बुक नहीं हो पाया तो वो वैक्सीनेंशन सेंटर पर आकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकता है. सबका लक्ष्य यही है कि जल्दी से जल्दी देश के सभी किशोरों को जल्द से जल्द टीका लग ही जाए. देखें ये खास रिपोर्ट.

The corona vaccine will be administered to children between the ages of 15 and 18 from today. Preparations have been completed across the country. Dry runs were also done at many places. Registration has started on the Covin app from January 1. At the same time, many private hospitals have also provided the facility of walk-in vaccination. Watch this special report.