scorecardresearch

पराली और गोबर को मिक्स कर तैयार हो रहा कोयला, क्या खत्म होगी प्रदूषण की समस्या?

पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण को लेकर राज्य सरकारों का एक-दूसरे पर दोषारोपण और शीतयुद्ध किसी से छुपा नहीं है. पंजाब., हरियाणा को दोष देता है. हरियाणा दिल्ली को और फिर दिल्ली हरियाणा और पंजाब दोनों को. दिल्ली को गैस चेंबर बनते हम हर साल देखते आ रहे हैं. ऐसे में हिसार के दो युवा किसानों ने एक ट्रिक तैयार किया है जिससे वो गोबर और पराली को मिलाकर कृत्रम कोयला बना रहे हैं. लेकिन इस काम में वो चाहते हैं सरकार भी उनका साथ दे ताकि बड़े स्तर पर ज्यादा से ज्यादा पराली का कोयला तैयार किया जा सके. देखें आखिर ये कारनामा कैसे हो रहा है, गुड नाइट में.

Parali is still a big problem for the entire environment. States government blames each other for the air pollution. Due to the Parali fire, Delhi became a gas chamber often. But two young farmers of the Hisar are making Coal by a mixture of Stubble and Cow Dung. How to watch this video.