scorecardresearch

टीकाकरण से सुस्त पड़ी संक्रमण दर; पटरी पर लौटी दिल्ली-मुंबई, जानें पाबंदियों में कहां क्या छूट मिली है ?

देश कोरोना से मुक्ति की ओर बढ़े कदम बढ़ा रहा है.देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के साथ साथ दिल्ली में भी कोरोना के संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ रही है.20 दिन में संक्रमण को 2 लाख के नीचे रोक लिया गया है.पॉजिटिविटी रेट कम हो रही है और रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.मुंबई समेत महाराष्ट्र में कोरोना के केस कम होने के साथ ही पाबंदियों में ढिलाई शुरू हो गई है..मुंबई में नाइट कर्फ्यू से निजात मिल गई है तो दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू खत्म किया जा चुका है.लेकिन अब भी 2 गज की दूरी और मास्क है जरूरी का पालन करना अनिवार्य है जिससे संक्रमण को पूरी तरह से खत्म किया जा सके...चलिए आपको बताते हैं पाबंदियों में कहां क्या छूट मिली है.

The pace of corona infection is slowing down in Delhi and Mumbai. The positivity rate is decreasing and the recovery rate is increasing continuously. With the decrease in the cases, the easing of restrictions has started.