scorecardresearch

गंगा आरती के तर्ज पर केवड़िया में शुरू होगी मां नर्मदा की भव्य आरती, देखें

कोरोना के मामलों में कमी आते ही लोगों ने हिल स्टेशंस की ओर रुख करना शुरू कर दिया है. दार्जिलिंग के वादियों में पर्यटकों की भीड़ देखने को मिल रही है. इस बार दार्जिलिंग में एक महीने पहले ही सर्दी ने दस्तक दे दी है और सैलानी इसका जमकर लुफ्त उठा रहे हैं. विक्रेताओं को भी इसका फायदा मिल रहा है. वहीं गुजरात के केवड़िया में गंगा आरती के तर्ज पर मां नर्मदा की भव्य आरती शुरू होने जा रही है. इसके साथ वहां लेज़र शो शुरू करने की भी योजना है. ऐसी ही अन्य अच्छी ख़बरों के लिए देखें ‘गुड नाईट’.

With a decreasing number of covid cases, tourists are moving to places like Darjeeling to enjoy winter. This time winter has hit Darjeeling a month ago and tourists are enjoying it fiercely. Sellers are also getting benefited because of this. On the lines of Ganga Aarti, a grand aarti of Maa Narmada is going to start in Kevadiya, Gujarat. Watch 'Good Night' for more such good news.