scorecardresearch

दिल्ली को कोरोना से जल्द ही छुटकारा मिलनेवाला है या नहीं? देखें डॉक्टर का क्या है कहना

दिल्ली में 2 दिन लगातार कोरोना के मामलों में कमी के बाद अब मामूली बढ़ोतरी हुई है, लेकिन अच्छी खबर ये है कि पॉजिटिविटी रेट में कमी आई है और ये 30 फीसदी से घटकर 27 दशमलव आठ सात फीसदी पर आ गई है.लिहाजा ये उम्मीद बढ़ गई है कि अब राजधानी में कोरोना पर काबू हो जाएगा। वैसे ये भी कहा जा रहा है कि दिल्ली में कोरोना के नए केस कम आने के पीछे बड़ी वजह कम टेस्टिंग है. हकीकत क्या है, इसके बारे में हमारे संवाददाता ने एक्सपर्ट डॉक्टर से बात की और ये जानने की कोशिश की, कि दिल्ली को कोरोना से जल्द ही छुटकारा मिलनेवाला है या नहीं. देखें ये खास रिपोर्ट.

After a decrease in corona cases for two consecutive days in Delhi, there has been a slight increase now, but the good news is that the positivity rate has come down. Watch the video to know more.