scorecardresearch

Astro: चंद्रमा के 3 राजयोग, अनफा, सुनफा और दूरधरा से बदल सकती है किस्मत, जानें अचूक उपाय

किस्मत कनेक्शन के इस विशेष एपिसोड में पंडित शैलेंद्र पांडेय चंद्रमा से बनने वाले तीन प्रमुख राजयोगों पर विस्तार से चर्चा कर रहे हैं। उनका कहना है, 'चंद्रमा के तीन राजयोग आसानी से बनते हैं और बहुत ज्यादा प्रभावशाली होते हैं अनुफा, सुनफा और दूरधरा।' पंडित जी ने बताया कि अनफा योग राजनीति और सुख-सुविधा देता है, जिसके लिए चांदी का कड़ा पहनना चाहिए। सुनफा योग शिक्षा और प्रशासन में सफलता दिलाता है, जिसके लिए सौंफ-मिश्री का सेवन लाभकारी है.