गुड न्यूज़ टुडे के खास शो 'किस्मत कनेक्शन' में ज्योतिषाचार्य शैलेंद्र पांडेय ने सूर्य देव की कृपा और आदित्य हृदय स्तोत्र के महत्व पर विस्तार से चर्चा की है। उन्होंने बताया कि 'अगर आप सूर्य की तरह तेजस्वी बनना चाहते हैं, किसी युद्ध में मुकदमे में परीक्षा में विजय पाना चाहते हैं तो आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना चाहिए।' शैलेंद्र पांडेय ने 8 दिसंबर 2025, सोमवार के लिए सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल भी साझा किया। कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि रविवार को सूर्योदय के समय इस स्तोत्र का पाठ करने से विशेष लाभ होता है। इसके अलावा, उन्होंने दिन को शुभ बनाने के लिए एक 'लकी टिप' और 'सक्सेस मंत्र' भी दिया, जिसमें भगवान शिव को जल अर्पित करने की सलाह दी गई है।