scorecardresearch

Kismat Connection: अक्षय नवमी पर कृष्ण ने किया था कंस का वध! जानें आंवले से सेहत और समृद्धि पाने के अचूक उपाय

गुड न्यूज़ टुडे के कार्यक्रम 'किस्मत कनेक्शन' में, ज्योतिषविद शैलेंद्र पांडेय अक्षय नवमी के पर्व की महिमा, आंवले के चमत्कारी गुणों और सभी 12 राशियों के दैनिक राशिफल पर विस्तार से चर्चा कर रहे हैं. शैलेंद्र पांडेय के अनुसार, 'आंवले के फल को नौजवानी का या युवावस्था देने वाला फल कहा जाता है' इस विशेष एपिसोड में बताया गया है कि 31 अक्टूबर को मनाई जाने वाली अक्षय नवमी के दिन ही भगवान कृष्ण ने कंस का वध कर धर्म की स्थापना की थी. कार्यक्रम में आंवले के वृक्ष की पूजा विधि, परिक्रमा और वृक्ष के नीचे भोजन बनाने की परंपरा के महत्व को समझाया गया है. इसके अलावा, आंवले के सेवन से स्वास्थ्य, त्वचा और बालों को होने वाले फायदों के साथ-साथ, इसे हरे कपड़े में बांधकर रखने से आर्थिक लाभ पाने जैसे ज्योतिषीय उपाय भी बताए गए हैं. साथ ही, दर्शकों को एक लकी टिप और एक सक्सेस मंत्र भी दिया गया है.