scorecardresearch

Astro: त्वचा की समस्या के लिए ज्योतिष में कौन से ग्रह जिम्मेदार हैं, कैसे इसे ठीक करें? Shailendra Pandey से जानिए

गुड न्यूज़ टुडे के खास शो 'किस्मत कनेक्शन' के इस एपिसोड में ज्योतिषाचार्य शैलेन्द्र पांडेय ने त्वचा की समस्याओं (Skin Problems) और ग्रहों के संबंध पर विस्तार से चर्चा की है. उन्होंने बताया कि 'बुद्ध, सूर्य और मंगल, इन तीनों का जो मामला है वह आपकी त्वचा को प्रभावित करता है'. शैलेन्द्र पांडेय ने समझाया कि बुध के कारण झुर्रियां, मंगल के कारण दाग-धब्बे और सूर्य के कारण सनबर्न की समस्या होती है. उन्होंने इन समस्याओं के लिए जलीय आहार, तांबे के बर्तन का पानी और सूर्य को जल अर्पित करने जैसे उपाय बताए. साथ ही, 25 दिसंबर 2025 का दैनिक राशिफल और सफलता का मंत्र भी साझा किया.