वाणी का व्यक्ति के व्यक्तित्व, रिश्तों और सफलता में महत्वपूर्ण योगदान होता है। ज्योतिष में कुंडली का दूसरा भाव और उसका स्वामी वाणी को नियंत्रित करते हैं। तीसरा और आठवां भाव भी वाणी से संबंधित होते हैं। ये भाव आर्थिक और पारिवारिक स्थितियों से भी जुड़े हैं, जिससे वाणी का सीधा संबंध इन पहलुओं से बनता है। वृषभ राशि और बुध का वाणी से सीधा संबंध है, जो व्यक्ति को अभिव्यक्ति की अद्भुत क्षमता देते हैं। बुध और बृहस्पति दोनों के शक्तिशाली होने पर वाणी अत्यंत प्रभावशाली होती है।.