गुड न्यूज़ टुडे के खास कार्यक्रम 'किस्मत कनेक्शन' में शैलेंद्र पांडेय कार्यस्थल की समस्याओं और उनके ज्योतिष उपायों पर चर्चा कर रहे हैं. यदि आपको ऑफिस में सहयोगियों का साथ नहीं मिलता तो इसके लिए एक सरल उपाय बताया गया है, 'रोज़ सवेरे सूर्य भगवान को जल अर्पित करिए, सादा जल...और ऑफिस जाते समय गुड़ खा कर जाइएगा' इस एपिसोड में ऑफिस में होने वाली अन्य समस्याओं जैसे अनावश्यक काम का दबाव, काम की प्रशंसा न मिलना और माहौल में एडजस्ट करने में होने वाली परेशानी के लिए भी अचूक उपाय बताए गए हैं. साथ ही, 3 नवंबर 2025 के पंचांग, ग्रहों की स्थिति और सभी 12 राशियों के दैनिक राशिफल की भी विस्तृत जानकारी दी गई है, जिससे आप अपने दिन को बेहतर बना सकते हैं. कार्यक्रम के अंत में एक विशेष लकी टिप और सक्सेस मंत्र भी दिया गया है.