ज्योतिषी शैलेंद्र पांडेय 'किस्मत कनेक्शन' में बता रहे हैं कि शनि ग्रह का व्यक्ति की नौकरी और करियर से क्या संबंध है। कार्यक्रम में नौकरी मिलने में समस्या, योग्यता के अनुसार काम न मिलने, और करियर में उन्नति रुक जाने जैसी बाधाओं को दूर करने के लिए शनि से जुड़े सरल ज्योतिषीय उपाय बताए गए हैं। शैलेंद्र पांडेय के अनुसार, 'जीवन में हर तरह के कर्म और उसके फल से शनि का सीधा संबंध होता है।' इस एपिसोड में 23 नवंबर 2025 का पंचांग, ग्रहों की स्थिति और सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल भी प्रस्तुत किया गया है। इसके अतिरिक्त, धन की बचत के लिए एक लकी टिप और दिन को सफल बनाने हेतु एक सक्सेस मंत्र भी साझा किया गया है।