बृहस्पति 15 मई से अतिचारी हो गये हैं. अतिचारी बृहस्पति पूरी दुनिया को हिला देंगे - दुनिया भर में अशांति और उपद्रव की स्थिति बनेगी - जलवायु और मौसम में बड़े परिवर्तन होंगे - दुनिया भर की अर्थव्यवस्था में बड़े बदलाव होंगे. बीमारियां बढ़ सकती हैं, हालांकि उनका समाधान भी हो सकेगा. धार्मिक मामले तेजी पकड़ेंगे, और इनको लेकर विवाद भी होगा.