किस्मत कनेक्शन के इस एपिसोड में, ज्योतिषी शैलेंद्र पांडेय साल की सबसे बड़ी एकादशी, देवोत्थान एकादशी के महत्व पर चर्चा कर रहे हैं, जो 2 नवंबर 2025 को मनाई जाएगी. शैलेंद्र पांडेय कहते हैं, 'देवोत्थान एकादशी पर जब भगवान विष्णु जग जाते हैं मध्य रात्रि में तब उनके चरण स्पर्श करके अपनी मनोकामना कहिएगा. जो जेन्यूइन मनोकामना होगी अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी मनोकामना अवश्य पूरी होगी' कार्यक्रम में बताया गया है कि कैसे भगवान विष्णु चार महीने की योग निद्रा के बाद जागते हैं, जिससे सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत होती है. इसमें व्रत के नियमों, जैसे निर्जल या फलाहारी उपवास और तामसिक भोजन से परहेज, पर भी प्रकाश डाला गया है. साथ ही, गन्ने का मंडप बनाने से लेकर भगवान को जगाने तक की विस्तृत पूजा विधि और 'ओम नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र के जाप के महत्व को समझाया गया है. इसके अलावा, सभी 12 राशियों के लिए दैनिक राशिफल भी प्रदान किया गया है.