scorecardresearch

Fact Check: क्या केरल पुलिस ने लगाए जय हिंद की जगह जय हदीसम के नारे? देखिए वायरल वीडियो की सच्चाई

आज सबसे पहले उस वीडियो की पड़ताल की गई जिसमें दावा किया जा रहा था कि केरल पुलिस के युवा कैडेट 'जय हिन्द' की जगह 'जय हदिसम' के नारे लगा रहे हैं। पड़ताल में सामने आया कि ये युवा केरल पुलिस से संबंधित नहीं हैं, बल्कि ये कासरगोड जिले के अरंगडी गांव में 6 सितंबर को ईद-ए-मिलाद रैली में हिस्सा ले रहे अरंगडी परमबथ जुमा मस्जिद के अनुयायी थे.