scorecardresearch

Astro: रत्नों के प्रयोग से रोगों को किया जा सकता है दूर, जानें कौन सा रत्न किस बीमारी में फायदेमंद

ज्योतिष के अनुसार, विभिन्न रत्नों के प्रयोग से रोगों को दूर किया जा सकता है। माणिक्य हृदय और हड्डियों के लिए, मोती शीत रोग और रक्तचाप के लिए, तथा मूंगा कमजोरी और बुखार में लाभकारी है। हालांकि, नीलम, गोमेध और लहसुनियां जैसे रत्न बिना सलाह के धारण करने पर बीमारियों को घटाने के बजाय बढ़ा सकते हैं।