scorecardresearch

Diwali 2025: दरिद्रता दूर करने का महाउपाय, जानें लक्ष्मी पूजन विधि और 12 राशियों का सटीक राशिफल

गुड न्यूज टुडे के विशेष कार्यक्रम 'किस्मत कनेक्शन' में ज्योतिष शैलेंद्र पांडेय ने दीपावली पर्व के महत्व पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा, 'दीपावली के दिन आप साधना करके पूजा करके किसी भी प्रकार की दरिद्रता को दूर कर सकते हैं' कार्यक्रम में बताया गया कि यह रात महानिशा की रात होती है, जब मां लक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं. शैलेंद्र पांडेय ने दीपावली पूजन की सही विधि, जिसमें गणेश-लक्ष्मी की स्थापना, पूजन सामग्री, मंत्र जाप और आरती का क्रम शामिल है, के बारे में जानकारी दी. उन्होंने विशेष रूप से मिट्टी के दीयों का उपयोग करने और काले, भूरे या नीले रंग के वस्त्र पहनकर पूजा न करने की सलाह दी. इसके अलावा, जुआ खेलने और धन का अपमान करने से बचने की चेतावनी भी दी गई, क्योंकि इससे भविष्य में दरिद्रता आ सकती है. कार्यक्रम में सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल भी बताया गया.