scorecardresearch

Astro: किनके लिए पीला पुखराज धारण करना शुभ और किनके लिए अशुभ और क्या हैं धारण करने के नियम? Shailendra Pandey से जानिए

पीला पुखराज, जिसे बृहस्पति का मुख्य रत्न माना जाता है, एक चमत्कारी और दैवीय रत्न है। यह बृहस्पति को मजबूत करने के लिए धारण किया जाता है और इसका प्रभाव काफी तेज तथा लंबे समय तक बना रहता है। पुखराज धारण करने से मन निश्चिंत और पवित्र होता है, बुरे विचारों तथा नकारात्मक भावों को दूर करता है। यह वाणी और मंत्र की शक्ति प्रदान करता है, आर्थिक स्थिति को मजबूत करता है और व्यक्तित्व को तेजस्वी व प्रभावशाली बनाता है.