गुड न्यूज़ टुडे के शो 'किस्मत कनेक्शन' में ज्योतिषाचार्य शैलेंद्र पांडेय ने मंगल के राजयोगों पर चर्चा की. उन्होंने कहा, 'मंगल के राजयोग उम्र के 24 साल से अपना असर दिखाना शुरू कर देते हैं.' शैलेंद्र पांडेय ने रोचक योग, लक्ष्मी योग और दशमस्थ मंगल के बारे में बताया. उन्होंने समझाया कि रोचक योग व्यक्ति को सेना या पुलिस में उच्च पद दिलाता है. इसके अलावा, 3 दिसंबर 2025 का दैनिक राशिफल और सफलता के उपाय भी बताए गए.