scorecardresearch

Kismat Connection: क्या शनि तय करता है आपकी उम्र? जानें लंबी आयु का रहस्य और 12 राशियों का सटीक राशिफल

किस्मत कनेक्शन में ज्योतिषी शैलेंद्र पांडेय ने बताया कि ज्योतिष में शनि ग्रह का व्यक्ति की आयु से क्या संबंध है और यह जीवन-मृत्यु को कैसे प्रभावित करता है. शैलेंद्र पांडेय के अनुसार, 'शनि ही किसी व्यक्ति के आयु और जीवन के अंत और शुरुआत का कारण भी बनता है'. कार्यक्रम में बताया गया कि कुंडली में सूर्य, चंद्रमा, मंगल जैसे अलग-अलग ग्रहों के साथ शनि का संबंध मृत्यु का तरीका भी निर्धारित कर सकता है, चाहे वह तत्काल मृत्यु हो, लंबी बीमारी हो या दुर्घटना. इसके अलावा, लंबी आयु के लिए ज्योतिषीय योगों पर भी चर्चा की गई, जैसे कुंडली में शनि और चंद्रमा का मजबूत होना. आयु बढ़ाने के उपायों के तौर पर भगवान शिव की उपासना, पीपल के वृक्ष में जल चढ़ाना और माता-पिता का सम्मान करने जैसे उपाय सुझाए गए. साथ ही सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल भी बताया गया.