ज्योतिष में ग्रहों का अध्ययन कर भविष्य को समझा जाता है। कुछ ग्रहों के योग जीवन में मुश्किलें बढ़ा सकते हैं। आज के कार्यक्रम में अंगारक योग पर विस्तार से बात की गई, जिसे अत्यंत विस्फोटक और ताकतवर बताया गया। अंगारक योग तब बनता है जब कुंडली में मंगल और राहु का संयोग होता है। इस योग के बारे में बताया गया कि "जब कुंडली में मंगल राहु का संयोग होता है तो अग्नि तीव्र हो जाती है.