किस्मत कनेक्शन में आज नकारात्मक ऊर्जा पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में बताया गया कि हर व्यक्ति और वस्तु से तरंगें निकलती हैं, और खराब संस्कारों वाले व्यक्ति की ऊर्जा नकारात्मक होती है। जब यह ऊर्जा जीवन में आती है, तो प्रगति रुक जाती है और तमाम रुकावटों का सामना करना पड़ता है। घर में नकारात्मक ऊर्जा के कई संकेत हो सकते हैं, जैसे मीठी चीजें खुली होने पर भी चींटियों का न लगना, बार-बार तुलसी का पौधा सूखना, बीमारियों और दवाइयों पर अधिक खर्च होना, और दीवारों पर बार-बार सीलन आना।