scorecardresearch

Astro: चन्द्रमा के पर्वत को कैसे जानें अगर हाथ में चन्द्रमा ख़राब हो तो क्या उपाय करें ? Shailendra Pandey से जानें

अगर चन्द्रमा का पर्वत उभार लिए हुए है तो उत्तम है ऐसे लोगों का मन मजबूत होता है. सोचे हुए कार्य को करने की ताक़त इनके अंदर होती है. अगर चन्द्रमा का पर्वत ज्यादा उभार लिए हुए है तो व्यक्ति कल्पनाशील होता है - इनकी ज्यादातर योजनाएं धरी रह जाती हैं, क्रियान्वित नहीं हो पाती - इस पर्वत का दबा होना मन को कमजोर करता है. व्यक्ति मलिन और उदास रहता है. ज्यादातर नकारात्मक विचारों से घिरा रहता है.