scorecardresearch

जन्म की तारीख से प्रेम और विवाह का हाल कैसे जानें ? Shailendra Pandey से जानिए

इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि जन्म की तारीख के अनुसार प्रेम और विवाह का हाल कैसे जानें. बताया गया कि कैसे जन्मतिथि आपके प्रेम संबंधों और वैवाहिक जीवन को प्रभावित करती है। मूलांक एक वाले लोग ऊपर से रूखे दिखते हैं, पर अंदर से प्रेम की चाह रखते हैं और उनके रिश्ते स्थायी होते हैं। मूलांक दो वालों के प्रेम संबंध अक्सर असफल होते हैं, लेकिन पारिवारिक जीवन अच्छा रहता है। मूलांक तीन वाले अक्सर गोपनीय प्रेम संबंध रखते हैं और उनके जीवन में दो विवाह की नौबत आ सकती है.