scorecardresearch

Astro: अगर आप वकील और डॉक्टर हैं तो कौन सा रत्न लाभकारी होगा? जानिए Shailendra Pandey से

किस्मत कनेक्शन में शैलेंद्र पांडेय ने 30 अगस्त 2025 के पंचांग और दैनिक राशिफल की जानकारी दी. कार्यक्रम में बताया गया कि सामान्यतः कुंडली देखकर रत्न पहनने की सलाह दी जाती है, लेकिन व्यक्ति के प्रोफेशनल को देखकर भी रत्न धारण किए जा सकते हैं. किसी व्यक्ति का कार्यक्षेत्र उसकी कुंडली के ग्रहों पर निर्भर करता है. अगर करियर के मुख्य ग्रह को मजबूत किया जाए तो जीवन में बड़ी सफलता पाई जा सकती है. इसके लिए रत्न धारण करना सबसे सरल और सटीक तरीका है.