शनि ग्रह से अनुकूलता न होने पर जीवन में संघर्ष बढ़ सकता है. ज्योतिष के अनुसार, 'रुद्राक्ष के प्रयोग से हम शनि की पीड़ा को दूर भी कर सकते हैं और शनि की कृपा भी पा सकते हैं'. कार्यक्रम में शनि की विभिन्न समस्याओं जैसे करियर, स्वास्थ्य, साढ़ेसाती या ढैय्या के लिए 10 मुखी, 8 मुखी, 5 मुखी, 1 मुखी और 11 मुखी रुद्राक्ष धारण करने के नियम और लाभ बताए गए हैं. साथ ही 4 मई 2025 का पंचांग, ग्रहों की स्थिति और 12 राशियों का दैनिक राशिफल भी दिया गया है.