गुड न्यूज़ टुडे के विशेष कार्यक्रम 'किस्मत कनेक्शन' में ज्योतिषविद शैलेंद्र पांडेय ने मन से जुड़ी समस्याओं और उनके ज्योतिषीय समाधानों पर चर्चा की. शैलेंद्र पांडेय ने कहा, 'व्यक्ति के जीवन की सबसे बड़ी ताकत होती है उसका मन' इस एपिसोड में उन्होंने बताया कि चंद्रमा और बुध ग्रह के साथ-साथ कर्क, वृश्चिक और मीन जैसी जल तत्व की राशियां हमारी मानसिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती हैं. उन्होंने मन की स्थिति में उतार-चढ़ाव के ज्योतिषीय कारणों, जैसे कुंडली में चंद्रमा या बुध का कमजोर होना, पर प्रकाश डाला. मन को मजबूत करने के लिए उन्होंने प्रातःकाल सूर्य को जल चढ़ाने, गायत्री मंत्र का जाप करने, सात्विक भोजन करने और एकादशी का उपवास रखने जैसे कई उपाय भी सुझाए. इसके साथ ही सभी 12 राशियों के लिए 4 नवंबर 2025 का दैनिक राशिफल भी बताया गया.