scorecardresearch

Kismat Connection: जन्मतिथि से करियर का संबंध और पंडित शैलेंद्र पांडेय से जानिए दैनिक राशिफल

किस्मत कनेक्शन कार्यक्रम में जन्म की तारीख के अनुसार करियर की संभावनाओं और उसे बेहतर बनाने के उपायों पर चर्चा की गई. कार्यक्रम में बताया गया कि मूलांक एक से नौ तक के लोगों का करियर उनके नियंत्रक ग्रह (सूर्य, चंद्रमा, बृहस्पति, राहु/हर्षल, बुध, शुक्र, केतु, शनि, मंगल) के अनुसार कैसा हो सकता है. मूलांक एक वाले नेतृत्व, मूलांक दो वाले कला, मूलांक तीन वाले कानून, मूलांक चार वाले रहस्यमयी क्षेत्र, मूलांक पांच वाले वाणी और व्यापार, मूलांक छह वाले ग्लैमर, मूलांक सात वाले लेखन और यात्रा, मूलांक आठ वाले निर्माण और मेहनत, तथा मूलांक नौ वाले सेना और प्रशासन में सफल होते हैं. करियर में सफलता के लिए सूर्य देव, शिव जी, भगवान भैरव, भगवान गणेश, माता लक्ष्मी, शनि देव और हनुमान जी की उपासना के उपाय बताए गए. कार्यक्रम में 3 अगस्त 2025 के दैनिक राशिफल, पंचांग और ग्रहों की स्थिति की जानकारी भी दी गई. एक लकी टिप में बताया गया कि अगर आप हरे रंग की रौशनी में सोते हैं तो शरीर और मन ये दोनों नया हो जाता है. सक्सेस मंत्र के रूप में प्रातःकाल सूर्य भगवान को जल अर्पित करने और 'ओम आदित्य नमः' मंत्र का जप करने की सलाह दी गई.