scorecardresearch

Kismat Connection: बुद्ध के राजयोग में धन-बुद्धि के लिए क्या करें? पंडित शैलेंद्र पांडेय से जानिए

बुद्ध ग्रह को नव ग्रहों में सबसे छोटा, ताकतवर और शर्प माना जाता है. यदि बुद्ध कुंडली में अनुकूल हो तो यह व्यक्ति को ऐसे फायदे देता है जिनकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. कार्यक्रम में बुद्ध के विशेष राजयोगों पर चर्चा की गई. इनमें भद्र योग, बुद्धादित्य योग और लग्नस्थ बुद्ध शामिल हैं. भद्र योग व्यक्ति को अत्यंत बुद्धिमान और अत्यंत धनवान बना देता है. यह योग वाणी, बुद्धि और कॉर्पोरेट क्षेत्र में उच्चतम पदों पर पहुंचाता है. बुद्धादित्य योग सूर्य और बुद्ध के एक साथ होने से बनता है, जो व्यक्ति को मान-सम्मान, धन और पराक्रम देता है. लग्न में बैठा बुद्ध भी व्यक्ति को बुद्धिमान और धनवान बनाता है, जिससे वाणी, कानून, धन और ज्योतिष के क्षेत्र में सफलता मिलती है. कार्यक्रम में 12 राशियों का दैनिक राशिफल और भाग्य को बेहतर करने के लिए लकी टिप और सक्सेस मंत्र भी बताए गए.