scorecardresearch

Kismat Connection: हरियाली तीज पर पाएं मनचाहा वर-सौभाग्य, जानें पूजा विधि और राशिफल

सावन के महीने का विशेष पर्व हरियाली तीज 27 जुलाई 2025, रविवार को मनाया जाएगा. श्रावण शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को सौभाग्य और मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए यह त्यौहार मनाया जाता है. माना जाता है कि इसी दिन माता पार्वती ने भगवान शिव को अपनी कठोर तपस्या से प्राप्त किया था. इस दिन कुंवारी कन्याएं शीघ्र विवाह और मनचाहे वर के लिए व्रत रखती हैं, जबकि विवाहिता महिलाएं अपने वैवाहिक जीवन को सुंदर बनाने और मुश्किलों को दूर करने के लिए पूजा करती हैं. हरियाली तीज पर प्रदोष काल में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का विशेष महत्व है. पूजा के दौरान संपूर्ण श्रृंगार करना और माता पार्वती को श्रृंगार सामग्री अर्पित करना लाभकारी होता है. काले, सफेद या भूरे वस्त्र धारण करने से बचना चाहिए. हरे, लाल, पीले, नारंगी या गुलाबी वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है. कार्यक्रम में 12 राशियों का दैनिक राशिफल, एक लकी टिप और एक सक्सेस मंत्र भी बताया गया है.