scorecardresearch

Kismat Connection: सूर्य का शिक्षा से क्या है संबंध? जानें कैसे मिलेगी सूर्य देव की कृपा से सफलता... देखिए किस्मत कनेक्शन

गुड न्यूज़ टुडे के कार्यक्रम 'किस्मत कनेक्शन' में ज्योतिषी शैलेंद्र पांडे बता रहे हैं कि सूर्य का शिक्षा से क्या संबंध है और कैसे सूर्य देव की उपासना से शिक्षा का वरदान मिल सकता है. उन्होंने बताया कि सूर्योदय के बाद देर तक सोना, अंधेरे कमरे में रहना और पिता का सम्मान न करने जैसी आदतों से सूर्य कमजोर होता है, जिससे शिक्षा में बाधा आती है. शैलेंद्र पांडे के अनुसार, 'सूर्य काल पुरुष की कुंडली के पंचम भाव का स्वामी है, इसीलिए शिक्षा और ज्ञान का स्वाभाविक स्वामी है.' इस एपिसोड में सूर्य को प्रबल करने के उपाय, 17 नवंबर 2025 का पंचांग, ग्रहों की स्थिति और सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल भी बताया गया है. कार्यक्रम के अंत में राहु की समस्या के लिए एक लकी टिप और दिन को सफल बनाने के लिए एक सक्सेस मंत्र भी दिया गया है.