गुड न्यूज़ टुडे पर किस्मत कनेक्शन में शैलेंद्र पांडे ज्येष्ठ माह (13 मई - 11 जून) का महत्व बता रहे हैं। इस माह में सूर्य अत्यंत शक्तिशाली होता है, जिससे भीषण गर्मी पड़ती है और जल का स्तर गिरता है, इसलिए जल संरक्षण महत्वपूर्ण है। शैलेंद्र पांडे कहते हैं, "ज्येष्ठ के महीने में पानी बचाने पर विशेष ध्यान अवश्य दें," और सूर्य देव व वरुण देव की उपासना, प्यासों को जल पिलाने और दान का सुझाव देते हैं। कार्यक्रम में 13 मई 2025 का पंचांग, ग्रह स्थिति और 12 राशियों का दैनिक राशिफल भी दिया गया है।