सावन का पावन महीना चल रहा है और आज बात हो रही है सावन के अंतिम सोमवार की. दिनांक 4 अगस्त 2025 को पड़ने वाला यह अंतिम सोमवार विशेष महत्व रखता है. इस दिन दशमी तिथि का संयोग बन रहा है, जिससे इसकी महत्ता और बढ़ गई है. यह दिन भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने का अंतिम अवसर है. इस अवसर पर अपनी कामनाओं को पूर्ण करने के लिए विशेष उपाय किए जा सकते हैं. शिवलिंग पर जल अर्पित कर 'नमः शिवाय' मंत्र का 11 माला जप करने से वास्तविक कामनाएं पूरी होती हैं. शीघ्र विवाह के लिए 'ओम पार्वती पतिये नमः' मंत्र का जप और सुगंध व जल अर्पित करने का विधान है. संतान सुख के लिए खीर का भोग लगाकर 'ओम शंग शंकराय नमः' मंत्र का जप और घी के नौ दीपक जलाने का उपाय बताया गया है. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए 108 बेलपत्र और जल अर्पित कर 'ओम जूं सह माम पाले पाले' मंत्र का जप करने से लाभ होता है.