भगवान विष्णु के सबसे उग्र अवतार भगवान नृसिंह की जयंती 11 मई 2025 को मनाई जाएगी, जिनका प्राकट्य भक्त प्रहलाद की रक्षा हेतु खम्भे से हुआ था. नृसिंह चतुर्दशी पर विशेष पूजा और मंत्र "उग्रं वीरम महाविष्णुम ज्वलंतम सर्वतो मुखम, नृसिंघम भीषणम्भद्रम् मृत्योर मृत्यु नमाम्यहम्" के जाप से हर प्रकार के संकट, शत्रु एवं तंत्र-मंत्र बाधा से रक्षा होती है. इस दिन की सही पूजा विधि और उपायों से जीवन के बड़े से बड़े कष्ट भी टल जाते हैं.