गुड न्यूज टुडे के विशेष कार्यक्रम 'किस्मत कनेक्शन' में ज्योतिषी शैलेंद्र पांडेय ने कुंडली में राहु के नकारात्मक प्रभावों और उनसे बचने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की है. शैलेंद्र पांडेय के अनुसार, 'राहु जीवन में आकस्मिक समस्याएं पैदा करता है' और जब यह नकारात्मक होता है, तो व्यक्ति की आदतों को दूषित कर देता है. कार्यक्रम में बताया गया कि राहु के अशुभ प्रभाव से व्यक्ति में अज्ञात भय, मानसिक चिंता और सुसाइडल टेंडेंसी जैसी गंभीर समस्याएं आ सकती हैं. इससे बचने के लिए नियमित स्नान, तुलसी के पत्तों का सेवन, चंदन का तिलक और गायत्री मंत्र का जाप अत्यंत लाभकारी होता है. इसके साथ ही, बुलेटिन में 4 जनवरी 2026 का पंचांग, सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल, नौकरी में बदलाव के लिए लकी टिप और दिन को सफल बनाने के लिए विशेष सक्सेस मंत्र भी साझा किया गया है.