scorecardresearch

Kismat Connection: माणिक्य रत्न के फायदे और नुकसान, किसे चाहिए पहनना? पंडित शैलेंद्र पांडेय से जानें सबकुछ

किस्मत कनेक्शन में आज सूर्य के प्रमुख रत्न माणिक्य पर चर्चा की गई. माणिक्य, जिसे अंग्रेजी में रूबी कहते हैं, एक शक्तिशाली रत्न है जो एल्युमीनियम ऑक्साइड से बना है. यह आंखों, हड्डियों, हृदय और नाम-यश पर सीधा असर डालता है. गुलाबी रंग का माणिक्य सर्वोत्तम माना जाता है और यह तुरंत प्रभावशाली होता है. माणिक्य धारण करने से चेहरा चमकने लगता है, आत्मविश्वास बढ़ता है, राजकीय कार्यों में लाभ होता है और पिता व परिवार से रिश्ते सुधरते हैं. आंतरिक शक्ति भी मजबूत होती है. हालांकि, यदि माणिक्य सूट न करे तो लगातार सर दर्द, हड्डियों और आंखों में समस्या, अपयश और पारिवारिक जीवन में मुश्किलें आ सकती हैं. कार्यक्रम में बताया गया कि "माणिक्य पहनने के पहले अगर आप कुंडली दिखाकर सही सलाह लेकर माणिक्य धारण करें तो सबसे बढ़िया होगा" मेष, सिंह और धनु लग्न वालों के लिए माणिक्य उत्तम है, जबकि कन्या, मकर, मिथुन, तुला और कुंभ लग्न वालों के लिए यह खतरनाक हो सकता है. उच्च रक्तचाप या हृदय रोग वाले लोगों को भी कुंडली दिखाकर ही इसे धारण करने की सलाह दी गई.