scorecardresearch

Kismat Connection: हनुमान बाहुक के पाठ से दूर होंगी स्वास्थ्य की गंभीर समस्याएं, जानिए हनुमान बाहुक का महत्व और पाठ करने के नियम

गुड न्यूज़ टुडे के विशेष कार्यक्रम 'किस्मत कनेक्शन' में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडे ने हनुमान बाहुक के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि 'हनुमान बाहुक तुलसीदास जी के द्वारा लिखी गई एक स्तुति है' जिसे उन्होंने कलयुग के प्रकोप से होने वाली शारीरिक पीड़ा को शांत करने के लिए रचा था। शैलेंद्र पांडे के अनुसार, यदि स्वास्थ्य की समस्या का कारण समझ न आ रहा हो, विशेषकर राहु की दशा में, तो हनुमान बाहुक का पाठ अचूक सिद्ध होता है। कार्यक्रम में उन्होंने मेष से मीन राशि तक का दैनिक राशिफल साझा किया और बताया कि हनुमान जी की इस स्तुति से असाध्य रोगों में भी सुधार संभव है। उन्होंने पाठ की विधि बताते हुए कहा कि जल भरकर हनुमान जी के सामने पाठ करने और उस जल का सेवन करने से स्वास्थ्य लाभ मिलता है। अंत में, उन्होंने सफलता के लिए एक विशेष सक्सेस मंत्र और लकी टिप भी दी।