गुड न्यूज़ टुडे के खास शो 'किस्मत कनेक्शन' में ज्योतिषी शैलेंद्र पांडेय ने बताया कि 'शनि व्यक्ति के कर्म और उसके फल का स्वामी है.' उन्होंने समझाया कि शनि की पीड़ा कम करने के लिए दान सर्वोत्तम है, लेकिन वृषभ, कन्या, तुला, मकर और कुंभ लग्न वालों को शनि का दान नहीं करना चाहिए. शैलेंद्र पांडेय के अनुसार, जो लोग लोहे, कोयले या काली चीजों का व्यापार करते हैं, उन्हें भी शनि का दान करने से बचना चाहिए. कार्यक्रम में 14 दिसंबर 2025 के लिए सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल विस्तार से बताया गया है. अंत में, नौकरी बदलने के लिए शनिवार को हनुमान जी की उपासना का एक विशेष लकी टिप और सूर्य देव को जल अर्पित करने का सक्सेस मंत्र भी साझा किया गया है.