scorecardresearch

Kismat Connection: हनुमान जी के 12 चमत्कारी नाम हर संकट करेंगे दूर, जानें 26 अक्टूबर का राशिफल और सक्सेस मंत्र!

गुड न्यूज़ टुडे के विशेष कार्यक्रम 'किस्मत कनेक्शन' में शैलेंद्र पांडेय ने हनुमान जी के 12 चमत्कारी नामों की महिमा और उनके प्रयोग की विधि पर विस्तार से चर्चा की। शैलेंद्र पांडेय के अनुसार, 'दोपहर के समय अगर आप ये 12 नाम जपते हैं लेते हैं तो व्यक्ति धनवान होता है, और रात के समय सोने के पहले अगर आप ये 12 नाम कहते हैं या बोलते हैं तो विरोधी परास्त होते हैं।' इस कार्यक्रम में आनंद रामायण में वर्णित इन नामों को जपने का सही समय और तरीका बताया गया, जिससे आयु, धन और शत्रुओं पर विजय जैसे लाभ प्राप्त होते हैं. इसके अलावा, 26 अक्टूबर 2025, रविवार का पंचांग, सभी 12 राशियों का विस्तृत दैनिक राशिफल और दिन को सफल बनाने के लिए एक विशेष लकी टिप और सक्सेस मंत्र भी साझा किया गया.