scorecardresearch

Kismat Connection: माघ महीने में माधव की उपासना से चमकेगी किस्मत, जानिए माघ की महिमा और कल्पवास का महत्व

गुड न्यूज टुडे के विशेष कार्यक्रम 'किस्मत कनेक्शन' में ज्योतिषी शैलेंद्र पांडेय ने माघ महीने की महिमा और इसके धार्मिक महत्व पर प्रकाश डाला है. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि 'माघ का महीना पहले माध का महीना था और ये माध का महीना बाद में माघ हो गया, जिसका संबंध भगवान कृष्ण के स्वरूप माधव से है.' उन्होंने बताया कि 4 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक चलने वाले इस पवित्र महीने में कल्पवास, स्नान और दान का विशेष महत्व है. शैलेंद्र पांडेय ने माघ के दौरान खान-पान में बदलाव, जैसे तिल और गुड़ के सेवन की सलाह दी और सुबह जल्दी स्नान करने के लाभ बताए. इसके साथ ही उन्होंने संकष्टी चतुर्थी, मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी जैसे प्रमुख त्योहारों की जानकारी दी और सभी 12 राशियों का सटीक राशिफल भी साझा किया.